फ्रांस के नीस शहर में बेस्टाइल डे के मौके पर आतिशबाजी देख रहे लोगों की भीड़ में एक ट्रक चालक द्वारा किए गए हमले में मरनेवालों की संख्या 80 हो गई है और कई अन्य घायल हो गए। आतंकवादी निरोधक जांचकर्ता हमलावर चालक की पहचान <br />कर रहे हैं। स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हमलावर चालक को मार गिराया। यह हमला आठ महीने पहले पहले पेरिस में हुए इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद हुआ है। जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन प्रमुख <br />क्रिस्टियन एस्ट्रोसी ने बीएफएम टीवी से कहा कि हमलावर ने भीड़ पर गोलियां बरसाईं। ट्रक से भारी मात्रा में हथियार और हथगोले बरामद किए हैं।